प्रयागराज। फूलपुर थाना क्षेत्र के बौड़ई मोड़ के पास नहर किनारे शनिवार सुबह वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़े गए। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उनके पास से तमंचा, कारतूस और बम बरामद किए हैं। दोनों बदमाशों पर पहले भी फूलपुर में सर्राफा कारोबारी के पुत्र पर जानलेवा हमला करने का आरोप था।

घटना के अनुसार, पुलिस ने बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। पीछा करने पर, अपने आप को घिरा देख दोनों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाशों में से एक के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम आजम राईन निवासी जमीलाबाद और उसके साथी का नाम मो. सुहैल निवासी ग्राम सराय अब्दुल मलिक बताया।

पुलिस के अनुसार, सात जनवरी को जमीलाबाद निवासी सर्राफा कारोबारी अंकित सोनी के पुत्र शनि सोनी पर आजम राईन और सुहैल ने अपने दो साथियों के साथ हमला किया था, जिसमें शनि पर गोलियां भी चलाई गई थीं। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि फरार साथियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।