उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महोली क्षेत्र में शुक्रवार को खेत में घास काटने गए किसान राकेश कुमार (50) पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना कर जानकारी जुटाई। मृतक के परिजनों को विधायक शशांक त्रिवेदी ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि यूकेलिप्टस के झाड़ियों में घुसा बाघ राकेश पर हमला करने के बाद करीब 20 मीटर तक उन्हें खींच ले गया। उन्होंने बाघ को देखकर शोर मचाया, जिससे बाघ वहां से भाग गया, लेकिन तब तक राकेश की जान नहीं बच पाई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए और हंगामा किया। वन विभाग बाघ की उपस्थिति की आशंका को खारिज कर रही है।