लखनऊ। उत्तर रेलवे के इंडोर अस्पताल में सोमवार तड़के आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना सुबह करीब 5 बजे की है, जब अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर बने सर्वर रूम से अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। आग लगते ही अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया, जिससे मरीजों को सांस लेने में परेशानी होने लगी।
अस्पताल स्टाफ ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए सीसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, सीएफओ लखनऊ के निर्देश पर आलमबाग और हजरतगंज फायर स्टेशनों से टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने अस्पताल के भूतल पर फैले घने धुएं के बीच रेस्क्यू अभियान चलाया और 22 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला।
अधिकारियों ने बताया कि समय पर कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अस्पताल में सामान्य कामकाज बहाल कर दिया गया है।