संभल। रायसत्ती थाने में हेयरड्रेसर जावेद हबीब, उनके बेटे अनोस हबीब और सहयोगी सैफुल के खिलाफ ठगी के आरोप में पांच और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों की शिकायत पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर की गई।

पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक 35 पीड़ित सामने आ चुके हैं, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह ठगी एफएलसी कॉइन में निवेश के नाम पर हुई, जिसमें संभल और आसपास के सैकड़ों लोगों से लगभग पांच करोड़ रुपये की ठगी का अनुमान है।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के गांव मदाला निवासी सुहेब, मदाला फत्तेहपुर निवासी अजीम, अकबरपुर गहरा निवासी आगोशे चमन, हुमा फराज और नखासा थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर देव निवासी अंसार हुसैन की तहरीर के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा कि जावेद हबीब, उनके बेटे और सहयोगी द्वारा लोगों से निवेश लिया गया लेकिन मूल रकम लौटाई नहीं गई। पीड़ितों ने इस बात का अहसास होने के बाद पुलिस से शिकायत की। पुलिस अब तक 20 मुकदमे दर्ज कर चुकी है और जांच लगातार जारी है।

पुलिस ने बताया कि यह संभल पुलिस द्वारा किसी धोखाधड़ी मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। जांच के आधार पर आगे और कार्रवाई की संभावना बनी हुई है।