उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड के बीच सुबह और रात के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जिससे लोगों को आने-जाने और रोजमर्रा की गतिविधियों में परेशानी हो रही है। खासकर तराई क्षेत्र के जिलों में सुबह के समय कोहरे की चादर छाई रहती है।

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए तराई के जिलों कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और बहराइच में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में येलो अलर्ट दिया गया है।

बुधवार को कुशीनगर में दृश्यता शून्य तक पहुँच गई, जबकि बहराइच में दृश्यता 25 मीटर ही रही।

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 12 दिसंबर से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर दिखाई देगा और आने वाले तीन-चार दिन पूर्वी हवाओं के साथ हल्की छिटपुट बारिश या बादल बने रहने की संभावना है। दिन और रात के तापमान में भी हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यह पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के मौसम में फिर से उतार-चढ़ाव लाएगा, जिससे लोगों को ठंड के साथ मौसम में बदलाव का सामना करना पड़ सकता है।