उत्तर प्रदेश पुलिस में चार बड़े अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। नए आदेशों के तहत रघुवीर लाल को कानपुर नगर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

इस बदलाव के बाद, वर्तमान में पुलिस महानिदेशक, अभियोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक, सीआईडी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे दिपेश जुनेजा अब केवल पुलिस महानिदेशक, अभियोजन की जिम्मेदारी निभाएंगे।

साइबर क्राइम विभाग में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक बिनोद कुमार सिंह को अब पुलिस महानिदेशक, सीआईडी के साथ-साथ साइबर क्राइम का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं, लखनऊ परिक्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात तरुण गाबा को पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इन आदेशों से प्रदेश के पुलिस प्रशासन में नई व्यवस्थाओं के साथ जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण हुआ है।