ग्रेटर नोएडा: बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र की निंबस सोसायटी में रविवार को सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी ब्वाय के बीच झगड़ा हिंसक रूप ले गया। सोसायटी के मुख्य गेट पर दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे, डंडे और लाठी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत तब हुई जब डिलीवरी ब्वाय ने गलती से किसी अन्य फ्लैट की घंटी बजा दी। इसे देख रेजिडेंट ने सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी, जिसके बाद दोनों के बीच बहस और झगड़ा शुरू हो गया।

झगड़े के दौरान डिलीवरी ब्वाय ने अपने साथियों को फोन पर बुला लिया, जिससे विवाद और बढ़ गया। स्थानीय लोगों द्वारा यह पूरी घटना रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर साझा कर दी गई।

बीटा-दो कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कोई पक्ष तहरीर देने नहीं आया, इसलिए पुलिस ने स्वयं मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। गिरफ्तार आरोपितों में रोहन (ग्राम रायपुर बांगर), आकाश सिंह (सवापुर, थाना खैर, अलीगढ़), अभिषेक (गौसगंज, थाना पटयाली, कासगंज) और राजेश कुमार (ग्राम तालेपुर, थाना जवा, अलीगढ़) शामिल हैं।