बलिया। जिले के पर्वतपुर-घेराई मार्ग पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

तीन दोस्तों की मौके पर मौत, दो की हालत नाजुक

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान रामपुर कला गांव के सत्यम राजभर (18), राजा राजभर (20) और विकास राजभर (20) के रूप में हुई है। जबकि अभिषेक राजभर (19) और अनीश राजभर (21) गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को जिला अस्पताल से बीएचयू रेफर कर दिया गया है।

पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि पांचों दोस्त बांसडीह कस्बे में पार्टी मनाने के बाद बोलेरो से दिवाकलपुर लौट रहे थे। रास्ते में महुआ बाग के पास वाहन तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने दी सूचना, पुलिस ने संभाला मोर्चा

टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। डायल-112 की टीम ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और बोलेरो को कब्जे में लेकर सड़क पर यातायात बहाल कराया।

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीओ बांसडीह जयशंकर मिश्र ने बताया कि हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है और दो घायल हैं। दोनों का इलाज चल रहा है।