प्रदेश सरकार ने नए साल 2026 के सार्वजनिक और निर्बंधित अवकाशों का कैलेंडर जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष चौहान के अनुसार, इस बार 2025 की तुलना में अवकाशों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कर्मचारियों को इस साल 24 दिन सार्वजनिक अवकाश और 31 दिन निर्बंधित अवकाश मिलेंगे। वहीं, 1 अप्रैल को वाणिज्यिक बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी निर्धारित की गई है।
कैलेंडर में कार्यकारी आदेशों के तहत पांच जनवरी को घोषित गुरु गोविंद सिंह जयंती को हटा कर अब 27 दिसंबर 2025 को रखा गया है। यह अवकाश निर्बंधित अवकाशों में शामिल होगा।
लाभदायक छुट्टियाँ कर्मचारियों के लिए
सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों का तालिका काफी अनुकूल है। तीन जनवरी को हजरत अली जन्मदिवस पर अवकाश रहेगा, जबकि चार जनवरी रविवार है। 25 और 26 जनवरी को दो दिन की लगातार छुट्टी होगी। होलिका दहन की छुट्टी 2 मार्च (सोमवार) और होली 4 मार्च (बुधवार) को है। एक मार्च रविवार होने के कारण कर्मचारी मंगलवार की छुट्टी लेकर चार दिन का लंबा अवकाश ले सकते हैं।
दीपावली पर भी कर्मचारी चार दिन की छुट्टी का लाभ उठा पाएंगे। आठ नवंबर रविवार को दीपावली, नौ नवंबर सोमवार को गोवर्धन पूजा और 11 नवंबर को भैयादूज और चित्रगुप्त जयंती है। 10 नवंबर मंगलवार की छुट्टी लेकर कर्मचारी चार दिन के अवकाश का आनंद ले सकते हैं।
UPPCS मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग
समाज कल्याण विभाग पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 में सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग शुरू कर रहा है। यह प्रशिक्षण गोमतीनगर के भागीदारी भवन स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित होगा।
संयुक्त निदेशक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि यह सुविधा केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख रुपये से अधिक न हो और जिन्होंने यूपीपीसीए प्रारंभिक परीक्षा-2025 में सफलता प्राप्त की हो।
कोचिंग मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित होने तक नियमित चलेगी। आवेदन के समय प्रारंभिक परीक्षा प्रमाणपत्र, जाति व आय प्रमाणपत्र और शैक्षिक दस्तावेज जमा करने होंगे। संस्थान में प्रवेश के लिए 2000 रुपये का कॉशन मनी जमा करना आवश्यक है।
सत्र के दौरान अभ्यर्थियों को हॉस्टल, भोजन और लाइब्रेरी की सुविधा मुफ्त मिलेगी। इसके साथ ही विषय विशेषज्ञों की नियमित कक्षाएं, मुख्य परीक्षा केंद्रित उत्तर लेखन अभ्यास, मॉडल टेस्ट और परीक्षा पैटर्न आधारित विशेष सत्र प्रदान किए जाएंगे।