गोंडा के गांव कलुआ में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। राजमिस्त्री रिंकू की हत्या उनकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी। घटना से एक दिन पहले करवा चौथ के मौके पर पत्नी ने पति की लंबी आयु की कामना की, लेकिन उसी दिन हत्या की साजिश रची गई। अगले दिन रिंकू की हत्या उनके सामने ही अंजाम दी गई।

पुलिस ने 13 अक्टूबर को आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसपी देहात अमृत जैन और सीओ इगलास महेश कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि 11 अक्टूबर की देर शाम यह हत्या हुई, जब रिंकू अपनी पत्नी को दवा दिलाकर गांव लौट रहे थे। मामले की जांच में पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर पत्नी को उसके घर से और उसके प्रेमी अजीत को खैर-टैंटीगांव रोड से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल तमंचा और अन्य सामान भी बरामद किया। दोनों को 13 अक्टूबर को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।