संभल। मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट और कारोबारी जावेद हबीब और उनके बेटे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। रायसत्ती थाना पुलिस ने शनिवार को दोनों के खिलाफ छह नए मुकदमे दर्ज किए, जिससे अब तक कुल मामलों की संख्या 11 हो गई है। पुलिस को शिकायत देने वाले पीड़ितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है।

एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में करीब पांच करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एफएलसी कॉइन नाम से एक क्रिप्टो प्रोजेक्ट में लोगों को निवेश कराया गया। उन्हें ऊंचे मुनाफे का लालच दिया गया, लेकिन न तो रकम पर कोई लाभ मिला और न ही मूल धन वापस किया गया।

पीड़ितों के अनुसार, अगस्त 2023 में हयातनगर थाना क्षेत्र के एक बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम में जावेद हबीब और उनके बेटे ने कॉइन में निवेश करने के लिए लोगों को प्रलोभन दिया। कई लोग झांसे में आकर इसमें पैसा लगा बैठे।

बाद में निवेश से जुड़ी एप अचानक बंद हो गई। इसके बाद निवेशकों को एहसास हुआ कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं। मामला पुलिस तक पहुंचने पर जांच शुरू की गई है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और नए तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।