झांसी जिले के टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में खेत में बने कुएं से मिली युवती की सिरकटी लाश की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने गुरुवार को आसपास के कुओं, तालाबों और जंगलों में सिर की तलाश करवाई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
बुधवार को किशोरपुरा निवासी विनोद पटेल के खेत के कुएं से तेज बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। तलाशी में दो बोरों से करीब 25 से 30 वर्ष की एक युवती के शरीर के टुकड़े बरामद हुए। एक बोरी से गर्दन से कमर तक का हिस्सा मिला, जबकि दूसरी बोरी में कमर से जांघ तक का हिस्सा निकला। अंगों के साथ ईंट-पत्थर भी भरे गए थे, ताकि शव सतह पर न आ सके। हालांकि सिर नहीं मिला।
हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
पुलिस का मानना है कि युवती की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसका शव यहां लाकर डाला गया। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए सिर कहीं और फेंक दिया है। गुरुवार को एसपीआरए डॉ. अरविंद कुमार के निर्देशन में आसपास के कुओं और जंगलों की झाड़ियों में कांबिंग की गई, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
तलाश और जांच जारी
पुलिस ने ललितपुर, महोबा सहित आसपास के थानों से हाल में दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट की जानकारी मांगी है, ताकि मृतका की पहचान हो सके। अधिकारियों ने बताया कि शव करीब तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम 72 घंटे बाद कराया जाएगा और शिनाख्त सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं।