बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने की खबरें सामने आई हैं। उनके ससुर रामबाबू सिंह ने रविवार को बताया कि ज्योति सिंह का चुनाव लड़ना तय है, हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह किस सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगी।

रामबाबू सिंह के अनुसार, लोकसभा चुनाव के दौरान कराकट क्षेत्र में पवन सिंह के प्रचार से जुड़ी घटनाओं ने स्थानीय लोगों में ज्योति सिंह के प्रति खास लगाव पैदा कर दिया था। पवन सिंह के हारने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें चुनाव में उतारने की मांग की थी।

रामबाबू सिंह ने कहा कि तीन महीने पहले उन्होंने पवन सिंह से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया, "मैंने उनसे निवेदन किया कि मेरी बेटी को सम्मानपूर्वक रखें और मेरी इज्जत बचाएं। मैंने पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला देखने के बाद ही आगे की स्थिति तय होगी। इसके बाद मैंने दस दिन बाद मिलने और मामले पर विचार करने का अनुरोध किया, लेकिन तब से पवन सिंह मेरे फोन नहीं उठा रहे हैं।"

ससुर के बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है और यह देखना बाकी है कि ज्योति सिंह किस सीट से चुनाव लड़ेंगी और उनके प्रचार अभियान की दिशा क्या होगी।