शामली जनपद के कैड़ी गांव का रहने वाला कंवरपाल 13 वर्ष बाद धर्म परिवर्तन कर अब्दुल्ला बनकर लौट आया। परिजनों को खुशी तो हुई मगर पत्नी और बच्चों का आरोप है कि पति अपनी संपत्ति को बेचने की फिराक में है। महिला ने डीएम से शिकायत करते हुए संपत्ति बेचने पर रोक लगाने और पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कैडी गांव की रहने वाली राजेश और उसके परिजन गुरुवार को कलक्ट्रेट में पहुंचे। डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने करीब 32 साल पहले कैडी गांव के कंवरपाल से शादी की थी।
उनके परिवार में दो बेटे और चार बेटियां है। उसका पति 13 साल बाद अचानक ही लापता हो गया था। जिसे तलाश करने का भी प्रयास किया गया मगर उसका कोई पता नहीं लग सका। उसने मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण किया।
बताया कि अब पति अचानक ही गांव में आ गया। मगर अब वह अपनी संपत्ति को बेचना चाहता है। कहा कि यदि पति ने संपत्ति बेच दी तो वह कहां पर रहेंगे। डीएम ने एसडीएम को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।