लखनऊ: पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, मालिक समेत चार की मौत, कई दबे

लखनऊ। राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित बेहटा गांव रविवार दोपहर जोरदार धमाकों से दहल उठा। गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर बनी पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। हादसे में फैक्ट्री मालिक और उसके परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस व राहत दल घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह गांव में सब कुछ सामान्य था। लगभग 12 बजे अचानक जोर-जोर से धमाके होने लगे। लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। फैक्ट्री में आग लग गई थी और लगातार धमाके हो रहे थे। विस्फोट की गूंज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाकों की तीव्रता इतनी थी कि फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा जमींदोज हो गया और आसपास का इलाका धुएं से भर गया।

एक ही परिवार के चार लोगों की जान गई

हादसे में फैक्ट्री मालिक आलम, उसकी पत्नी और दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई। धमाकों की ताकत इतनी ज्यादा थी कि आसपास बने मकानों की दीवारों में भी दरारें आ गईं। गांव का माहौल मातम में डूब गया है।

बचाव कार्य में जुटी टीमें

धमाके के बाद अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और आग बुझाने की कोशिश की। थोड़ी देर में दमकल की गाड़ियां और पुलिस बल पहुंच गए। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुला ली गई है। मलबे में अन्य मजदूरों व कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लाइसेंस की जांच शुरू

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री का विस्फोटक लाइसेंस पहले मुन्ना नामक व्यक्ति के पास था। उसकी मौत के बाद लाइसेंस बेटे बारिश और पत्नी खातून के नाम पर ट्रांसफर हुआ था। बम निरोधक दस्ता और प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दर्दनाक हादसे ने बेहटा गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here