संभल। सोशल मीडिया पर अपने विवादित और अमर्यादित कंटेंट के लिए चर्चित संभल जिले के शहबाजपुर कला गांव निवासी सगी बहनें महक और परी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इनका एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों एक हाफिज को धमकाते हुए दिखाई दे रही हैं।
दो दिन पहले ही मुरादाबाद में एक ऑटो चालक से मारपीट का उनका वीडियो सामने आया था। उसी वीडियो पर हाफिज ने टिप्पणी (कमेंट) की थी, जिसके बाद इन बहनों ने उसे धमकी भरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया।
वायरल वीडियो में दोनों कहती नजर आ रही हैं कि “हाफिज का काम नमाज पढ़ाना है, इंस्टाग्राम चलाना नहीं। ऑटो वाले जैसा हाल कर देंगे।” वीडियो में उन्होंने कई आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है।
पहले भी दर्ज हो चुके हैं मुकदमे
बताया गया कि इन दोनों बहनों के खिलाफ पहले भी असमोली थाने में अशोभनीय वीडियो पोस्ट करने पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने 18 जुलाई को उनके खिलाफ धारा 168 बीएनएस के तहत नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें ₹5 लाख की पाबंदी के साथ जमानत की शर्तों का पालन करने का निर्देश दिया गया था।
इस कार्रवाई के बाद कुछ समय के लिए दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना बंद कर दिया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे फिर सक्रिय हो गई हैं।
लगातार विवादों में रही हैं महक और परी
पिछले महीनों में महक और परी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। कुछ समय पहले उनका अमरोहा में हंगामा करते हुए वीडियो, और हाल ही में मुरादाबाद के गगन क्षेत्र में ऑटो चालक से मारपीट का वीडियो सामने आया था। अब धमकी भरा यह नया वीडियो फिर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
पुलिस ने कहा- शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई
इस मामले पर असमोली थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक इस धमकी वाले वीडियो के संबंध में कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। यदि शिकायत प्राप्त होती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।