सुल्तानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगेव मियागंज गांव में बुधवार सुबह एक भीषण विस्फोट से हड़कंप मच गया। तेज धमाके के साथ नजीर अहमद का पक्का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया, जबकि आसपास के दो घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में एक ही परिवार के 12 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है।
घटना के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना तेज था कि पूरे इलाके में कंपन महसूस हुआ। घटना के बाद मौके पर बारूद की तेज गंध फैली हुई थी और सुतली बम जैसे अवशेष भी मिले हैं।
स्थानीय निवासी उदयराज ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे वे टहलने निकले थे, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। कुछ ही मिनटों में मकान मलबे में तब्दील हो गया और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। आसपास के मकानों की दीवारें और छतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
पुलिस के अनुसार, घायल लोगों में नजीर अहमद, उनकी पत्नी जमातुल निशा, बेटे मोहम्मद अनीस, नूर मोहम्मद, शाहिल, सोहेल, पुत्रियां सानिया बानो और खुशी सहित कई परिजन शामिल हैं। पड़ोसी अब्दुल हमीद, गुड्डू वर्मा और लक्ष्मी प्रसाद के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
सूत्रों के मुताबिक, नजीर का बड़ा बेटा याशिर पटाखों का व्यवसाय करता है, हालांकि वह अलग मकान में रहता है। विस्फोट के कारणों को लेकर अभी जांच जारी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार मयंक मिश्रा, सीओ रामकृष्ण चतुर्वेदी और तीन थानों की पुलिस टीम मौके पर तैनात है। प्रशासन ने पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।