संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला भूड़ा में बुधवार सुबह 11 बजे वसीम के हैंडीक्राफ्ट कारखाने में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई।
प्रारंभिक जांच के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। कारखाने में रखी लकड़ी और अन्य सामग्री ने आग को तेजी से फैलने में मदद की। इसी बीच कारखाने में रखे केमिकल से भरे ड्रमों में विस्फोट होने लगे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
सूचना मिलने पर हयातनगर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग की गंभीरता को देखते हुए बहजोई, गुन्नौर और चंदौसी से भी दमकल गाड़ियां भेजी गईं। आसपास के मकानों को खाली कराया गया ताकि किसी प्रकार की चोट या आग फैलने का खतरा कम किया जा सके।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगते ही कारखाने में काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।