रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मदरसे के मौलाना की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

उत्तरी पाठक मजरे बिरनावा गांव के रहने वाले मौलाना मुर्तजा जालिम गांव स्थित एक मदरसे में पढ़ाते थे। बताया गया कि शुक्रवार दोपहर वह अपनी बेटी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रोखा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पिलहा ऊसर के समीप चार मोटरसाइकिलों पर आए सात हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने मौलाना पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। उनकी बेटी ने किसी तरह खेतों की आड़ लेकर अपनी जान बचाई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मौलाना का कुछ समय पहले गांव के ही कुछ लोगों से खड़ंजा निर्माण को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान के लिए सुराग जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।