मेरठ। स्वाद की पसंद-नापसंद किसी रिश्ते को इस हद तक तोड़ सकती है, इसकी मिसाल शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र में देखने को मिली। यहां एक दंपती के बीच सिर्फ खाने की पसंद को लेकर इतना विवाद बढ़ गया कि मामला तलाक तक पहुंच गया। पति को पनीर टिक्का पसंद था, जबकि पत्नी बार-बार आलू बैंगन और आलू टमाटर की सब्जी बनाती रही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े बढ़ते गए और मामला अब परामर्श केंद्र की काउंसिलिंग तक जा पहुंचा है।
जानकारी के मुताबिक, परतापुर की रहने वाली एक युवती की शादी करीब चार साल पहले दिल्ली के शाहदरा निवासी युवक से हुई थी, जो जूते की फैक्ट्री चलाता है। शुरू में दोनों का वैवाहिक जीवन सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगे। पति का आरोप है कि पत्नी स्वादिष्ट खाना नहीं बना पाती, जबकि पत्नी का कहना है कि पति उसकी मेहनत और प्यार से बनाए भोजन की कद्र नहीं करता।
खाने के स्वाद पर शुरू हुआ यह विवाद अब रिश्ता तोड़ने की नौबत तक पहुंच गया है। परिवार ने कई बार सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। दो बार काउंसिलिंग के बाद भी कोई हल न निकलने पर अब तीसरी बार दोनों को अगले सप्ताह फिर बुलाया गया है।
परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी आंचल शर्मा ने बताया कि यह मामला वाकई अलग किस्म का है। “दोनों के बीच साथ रहने के लिए समझौते की कोशिश जारी है। विवाद सिर्फ इस बात पर है कि पत्नी पनीर टिक्का नहीं बनाती और पति आलू बैंगन से तंग आ गया है,” उन्होंने बताया।