मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के ज्वालागढ़ गांव में हुए सोनू कश्यप हत्याकांड के बाद कश्यप समाज में भारी आक्रोश देखा गया। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को मेरठ कमिश्नरी पर महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए और जमकर विरोध जताया।

कमिश्नरी चौराहे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
महापंचायत को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा को मजबूत किया। कमिश्नरी चौराहे पर आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) तैनात की गई, साथ ही भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
महापंचायत में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि सोनू कश्यप हत्याकांड में अब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। कश्यप समाज ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

मुजफ्फरनगर में हाईवे जाम
सोनू कश्यप की हत्या के खिलाफ आक्रोश मुजफ्फरनगर में भी देखने को मिला। कश्यप एकता क्रांति मिशन के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली–देहरादून हाईवे पर धरना देकर जाम लगा दिया। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कार्यकर्ताओं ने जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा देने की भी मांग की।

प्रशासन स्थिति पर नजर
प्रशासनिक अधिकारी महापंचायत और हाईवे जाम की घटनाओं पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को अलर्ट मोड में रखा गया है।