मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक ट्रक द्वारा कुत्ते को कुचलने के बाद शुरू हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में बागपत के गुराना बगेत गांव निवासी अमित कुमार, जो अछरोंडा मार्ग पर एक केमिकल फैक्ट्री संचालित करते हैं, और उनके दोस्त पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों और फावड़ों से हमला कर दिया, जिससे तीन लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, अमित कुमार और उनके दोस्त फैक्ट्री के बाहर खड़े थे, तभी गगोल रोड की ओर से आ रहे एक ट्रक ने एक कुत्ते को कुचल दिया। अमित कुमार ने चालक की लापरवाही का विरोध किया, जिससे पास की फैक्ट्री के मालिक नितिन शर्मा से उनके बीच विवाद हो गया। इसके बाद नितिन शर्मा ने अपने भाई सचिन, रोहित और अन्य युवकों को बुलाया और सभी ने मिलकर अमित और उनके साथियों पर हमला कर दिया।

हमले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। अमित कुमार ने तुरंत थाने में तहरीर दी, लेकिन प्रारंभिक कार्रवाई न होने से नाराज बहादुरपुर और अछरोंडा गांव के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ परतापुर थाने पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। लगभग दो घंटे चले इस प्रदर्शन के बाद थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।

थाने में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, और पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।