मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के ढवाई नगर में मंगलवार को एक युवक पर लाठी-डंडों और अवैध हथियारों से हमला किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
क्या हुआ था
कांच के पुल निवासी समीर, जो सब्जी विक्रेता हैं, ढवाई नगर में सब्जी बेचने गए थे। इसी दौरान इलाके के रहने वाले शाकिर से सब्जी खरीद को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर शाकिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर समीर पर हमला कर दिया। हमले में कई लोग शामिल थे, लेकिन समीर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।
CCTV में कैद हुआ वीडियो
हमले की पूरी घटना इलाके में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में हमलावर हथियार लहराते और घर के बाहर उत्पात मचाते दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया में जुटी है।