उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री और एनडीए सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद सोमवार को एक बड़े हादसे से बच गए। वे बलिया में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी रास्ते में एक गाय से टकरा गई। दुर्घटना में वाहन का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन मंत्री और वाहन में सवार अन्य लोग सुरक्षित रहे।
रसड़ा थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हादसा दोपहर लगभग तीन बजे फेफना-रसड़ा मार्ग के राम नगर गांव के पास हुआ। वाहन में मंत्री सहित चार लोग सवार थे।
इससे पहले, आठ महीने पहले यानी 31 दिसंबर को बलिया में संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी पलट गई थी। उस हादसे में कार ड्राइवर समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए थे और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मंत्री संजय निषाद ने हाल ही में गाजीपुर दौरे के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं में किसी भी पात्र व्यक्ति को वंचित नहीं रखा जाना चाहिए और हीलाहवाली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।