मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में सोमवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। थाना परिसर से महज करीब 300 मीटर की दूरी पर घर के बाहर सो रहे मां और बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दोनों के शव पास की नहर में फेंक दिए गए। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है, जबकि युवक की तलाश जारी है। मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में वारदात की वजह भूमि विवाद मानी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बाजार निवासी स्वर्गीय प्रेमचंद गुप्त के 32 वर्षीय पुत्र आयुष गुप्त और उनकी 62 वर्षीय मां उषा गुप्ता सोमवार रात घर के बरामदे में सो रहे थे। देर रात अज्ञात हमलावरों ने दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद शवों को करीब 200 मीटर दूर नहर में फेंक दिया गया।
सुबह करीब चार बजे स्थानीय लोगों ने सड़क और नहर किनारे खून के निशान देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से उषा गुप्ता का शव बाहर निकलवाया, जबकि आयुष का शव समाचार लिखे जाने तक बरामद नहीं हो सका था। उसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि मृतक आयुष के पिता प्रेमचंद गुप्त ने दो विवाह किए थे। पहली पत्नी से एक बेटा राहुल और बेटी गुंजा हैं, जबकि दूसरी पत्नी उषा गुप्ता से दो बेटियां और एक बेटा आयुष था। प्रेमचंद की मृत्यु के बाद से परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जो कई बार मारपीट और तहसील स्तर तक पहुंच चुका था।
प्रेमचंद की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान का संचालन आयुष कर रहा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर पहली पत्नी के बेटे राहुल गुप्त को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।