मुजफ्फरनगर: कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा है कि एसएआर के तहत सभी नागरिकों को जागरूक होना चाहिए और अपनी वोटर लिस्ट में नाम सुनिश्चित करना चाहिए।

सत्य विहार कॉलोनी में आयोजित एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना हर नागरिक की जिम्मेदारी है, जिससे लोकतंत्र और मजबूत होगा।

बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय पवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप वर्मा, विपिन गोयल, निर्दोष जैन, डॉ. रंजीत गोरसी, सुशील वर्मा, मनोज जोधा, हर्ष वाल्मीकि, नवीन गोयल, सचिन प्रधान और दीपक त्यागी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। बैठक का संचालन विपिन गोयल ने किया।