मुजफ्फरनगर: भोपा-मुज़फ्फरनगर मार्ग पर देर शाम एक बाइक चालक की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने के कारण मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया, जिससे परिवार में गहरा शोक छा गया।

भोपा थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय राकेश उर्फ़ राका पुत्र वीरेन्द्र सिंह शनिवार की देर शाम अपने बाईक पर कादीपुर से मुज़फ्फरनगर की ओर जा रहे थे। कासमपुर के पास स्थित श्रीगुरुद्वारा साहिब के पास अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल राकेश को एम्बुलेंस के जरिए भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। राकेश अपने पीछे पत्नी अनीता, पुत्र वासु और पुत्री कीर्ति को छोड़ गए हैं। परिवार के सदस्य उर्मिला (माँ), भाई प्रशांत और राघव, साथ ही अन्य परिजन भी शोक में हैं। परिवार के करीबी अजय कुमार ने बताया कि राकेश कादीपुर से दूध लेकर पटेल नगर, मुज़फ्फरनगर जा रहे थे।

भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।