मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग में जिला समन्वयकों (डीसी) के नवीनीकरण को लेकर फिर से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मिड-डे-मील के काम से जुड़े विकास त्यागी की संविदा नवीनीकरण प्रक्रिया में रुकावटों के कारण फिलहाल नवीनीकरण नहीं किया गया।
बीएसए ने विकास त्यागी को संविदा समाप्त होने की जानकारी दी, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय की अलमारियों की चाबी लेकर अचानक गायब हो गए। इस घटना की सूचना बीएसए ने डीएम को भी दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, पिछले वर्ष भी विकास त्यागी विभाग में रहस्यमयी परिस्थितियों में कई दिन गायब हो चुके हैं और उस समय कई आरोपों के कारण विवाद उत्पन्न हुआ था।
जब विकास त्यागी वापस लौटे, तो विभागीय फाइलों के संचालन में कई अनियमितताएं सामने आईं, जिन पर कार्रवाई की गई। अब नवीनीकरण प्रक्रिया के दौरान भी उनकी संविदा समाप्त कर दी गई थी और सूचना उन्हें दे दी गई, लेकिन उन्होंने मिड-डे-मील की फाइलें अपने पास रखी और कार्यालय छोड़ दिया।
विकास त्यागी का कहना है कि उन्हें डीएम की ओर से संविदा समाप्ति का औपचारिक पत्र नहीं मिला। वहीं, बीएसए संदीप कुमार ने स्पष्ट किया कि उनकी संविदा समाप्त हो चुकी है और नवीनीकरण नहीं किया गया। मिड-डे-मील का चार्ज अब जानसठ के खंड शिक्षा अधिकारी राकेश गौड़ को दिया गया है। इस विवाद ने एक बार फिर बीएसए कार्यालय में हलचल मचा दी है।