मुजफ्फरनगर: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कमलनगर में रविवार को एक मकान में गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण आग लग गई। समय पर दमकल विभाग की गाड़ियों के पहुंचने से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक मकान में रखा लाखों का सामान और नगदी जलकर राख हो चुकी थी।
मोहल्ला कमलनगर निवासी विनोद कुमार की गांव धंधेडा में टैंट की दुकान है। रविवार को वह अपनी दुकान पर गए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी किसी काम से घर के बाहर थीं। घर पर टैंट व्यापारी का बेटा आशु और भतीजा मौजूद थे।
बताया गया कि दोनों चाय बना रहे थे, तभी गैस पाइप से रिसाव होने के कारण अचानक आग लग गई। आग ने रसोई और कमरे को तेजी से अपनी चपेट में ले लिया। बच्चे शोर मचाते हुए बाहर भाग गए और घटना की सूचना पड़ोसियों ने दमकल विभाग को दी।
मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग को तेजी से बुझाया। मकान मालिक ने बताया कि आग में लगभग ढाई लाख रुपए का सामान और घर में रखी 30 हजार रुपए नगदी जल गई। आग बुझने के बाद मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली।