मुजफ्फरनगर। कोतवाली पुलिस ने बुआड़ा रोड से तीन चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से टावरों से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है। तीनों के खिलाफ पूछताछ के बाद चालान पेश कर दिया गया।

कोतवाल दिनेश कुमार बघेल ने बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में टावरों से चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं। मामले की तहकीकात के लिए पुलिस ने विशेष टीम बनाई। शनिवार को इस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:

  • हासिम पुत्र इश्तियाक

  • सलीम पुत्र लुकमान

  • शहनवाज उर्फ काला पुत्र हुसैन अहमद

ये सभी इस्लामाबाद, भूड़ खतौली के निवासी हैं। उनके पास से विभिन्न क्षेत्रों में लगे टावरों से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार, इन तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में टावर चोरी से जुड़े पांच-पांच से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों का चालान अदालत में पेश किया गया।