मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को अचानक हड़कंप मच गया, जब आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले अजय पंडित नाम का युवक स्टेशन के पास लगाए गए ऊंचे टावर पर चढ़ गया। खुद को छात्र बताते हुए उसने ऊपर से ही जमकर नारेबाजी की और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी कई मांगों को आवाज दी।
घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है। टावर पर चढ़े अजय ने मंसूरपुर क्षेत्र में तैयार हो रहे न्यूमैक्स सिटी प्रोजेक्ट में जांच में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि भूमि घोटाले की शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय में देने के बावजूद कार्रवाई ठप पड़ी है। युवक का कहना था कि पूरे मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच होना बेहद जरूरी है, ताकि सच सामने आ सके।
अजय ने पर्यावरण प्रदूषण को लेकर भी कड़ा विरोध जताया। टावर से ही उसने आरोप लगाया कि दिल्ली और पंजाब से प्लास्टिक कचरे के ट्रक मुजफ्फरनगर लाए जा रहे हैं और यहां खुलकर डंप किया जा रहा है, जिससे शहर का पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उसके अनुसार, यह प्लास्टिक कचरा स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा बनता जा रहा है, इसलिए इस पर तुरंत रोक लगानी होगी।
हंगामे की जानकारी मिलते ही खुफिया विभाग और नई मंडी पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस टीम जल्दी ही मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतारने के लिए लगातार बातचीत करती रही, लेकिन अजय अपनी मांगों पर अड़ गया। रेलवे अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात की जानकारी उच्चाधिकारियों तक भेजी।
युवक का कहना है कि वह लंबे समय से न्यूमैक्स सिटी प्रोजेक्ट और शहर में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ शिकायतें कर रहा है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इसी निराशा में उसने टावर पर चढ़कर विरोध जताने का फैसला किया।
न्यूमैक्स सिटी प्रोजेक्ट को लेकर बताया जाता है कि यह मंसूरपुर में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निकट विकसित की जाने वाली बड़ी रेजिडेंशियल टाउनशिप है। भूमि विवाद और पर्यावरणीय जोखिमों को लेकर इस प्रोजेक्ट को पहले भी सवालों का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर मुजफ्फरनगर में प्रदूषण पहले से ही चिंता का विषय रहा है, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स अक्सर खतरनाक स्तर को छू लेता है। प्लास्टिक कचरे का अवैध आयात, उद्योगों में प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग और कचरे का खुले में निस्तारण यहां प्रदूषण बढ़ने के प्रमुख कारण माने जाते हैं।
फिलहाल पुलिस ने अजय पंडित से पूछताछ कर उसकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का भरोसा दिया है। प्रशासन ने भी मामले में आगे की कार्रवाई की बात कही है।