मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पुलिस ने एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर को अवैध हथियार के साथ धर दबोचा है। यह कार्रवाई नियमित चेकिंग अभियान के दौरान की गई। पुलिस टीम ने हैदरनगर–बघरा मार्ग से आरोपी को पकड़ा।

पकड़े गए आरोपी की पहचान नईम उर्फ पप्पू पुत्र निसार, निवासी ग्राम बघरा, थाना तितावी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश तथा एसपी देहात आदित्य बंसल और क्षेत्राधिकारी फुगाना यतेन्द्र सिंह नागर के पर्यवेक्षण में की गई।