नई दिल्ली: अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और पता अपडेट करने के लिए आपको सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपनी आधिकारिक एप के जरिए यह सुविधा शुरू कर दी है। यह सुविधा तीन सप्ताह पहले ट्रायल के रूप में शुरू हुई थी और अब पूरी तरह काम करने लगी है।
UIDAI अधिकारियों के अनुसार, एप की औपचारिक लॉन्चिंग जनवरी में होगी। फिलहाल यह एप केवल एंड्रॉयड फोन यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। एप डाउनलोड करने के बाद आधार नंबर और बायोमेट्रिक लॉगिन के जरिए उपयोगकर्ता मोबाइल नंबर और पता अपडेट कर सकते हैं।
पता बदलने के लिए संबंधित दस्तावेज़ों को अपलोड करना अनिवार्य है। एप में नाम और ईमेल अपडेट करने का विकल्प भी दिख रहा है, लेकिन अभी यह सुविधा सक्रिय नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में इन दोनों विकल्पों को भी चालू किया जाएगा।