रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर में चढ़ाए जाने वाले भोग प्रसाद की गुणवत्ता और शुद्धता अब आधिकारिक तौर पर जांची जाएगी। रामलला को अर्पित किए जाने वाले प्रसाद की खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप जांच का जिम्मा खाद्य विभाग को सौंपा गया है। इस व्यवस्था के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सहमति प्रदान कर दी है।
जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद रामलला के भोग प्रसाद को फूड सेफ्टी विभाग की ओर से प्रमाणित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रसाद तैयार करने वाले भंडारियों यानी रसोइयों की स्वास्थ्य जांच भी अनिवार्य होगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी रसोइए को त्वचा संबंधी रोग, टीबी या अन्य संक्रामक बीमारी न हो।
ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह है कि भगवान राम को अर्पित किया जाने वाला भोग पूरी तरह स्वच्छ, सुरक्षित और स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप हो। आने वाले समय में रामलला के भोग प्रसाद को शुद्धता और गुणवत्ता का आधिकारिक प्रमाण पत्र मिलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।