दीपावली पर रेगुलर ट्रेनें फुल, रेलवे चलाएगा 60 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

दीपावली नजदीक आते ही ट्रेनों में सफर करना यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। नियमित ट्रेनों में रिजर्वेशन खुलते ही सीटें फुल हो जाने से यात्री टिकट पाने से वंचित रह गए। इस स्थिति से निपटने के लिए रेलवे प्रशासन 60 से अधिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे समेत अन्य जोनों से रैक और बोगियों का विवरण मांगा गया है।

रिजर्वेशन खुलते ही रिग्रेट

लखनऊ से दिल्ली और मुंबई रूट पर पिछले शनिवार को दीपावली सीजन के लिए बुकिंग शुरू की गई। अब नियमों के अनुसार रिजर्वेशन दो महीने पहले ही खुलता है, जबकि पहले यह अवधि चार महीने की थी। इस बार टिकट खिड़कियां खुलते ही कुछ ही घंटों में सीटें भर गईं और स्थिति रिग्रेट तक पहुंच गई। यात्री न तो कन्फर्म और न ही वेटिंग टिकट ले पाए। ऐसे में अब उम्मीद स्पेशल ट्रेनों से ही है।

बोर्ड ने मांगा रैक का ब्योरा

रेलवे बोर्ड ने त्योहार पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी जोनों से बोगियों और रैक का ब्योरा तलब किया है। अनुमान है कि उत्तर रेलवे के पास करीब 750 और पूर्वोत्तर रेलवे के पास 280 से अधिक बोगियां उपलब्ध हैं, जिन्हें स्पेशल ट्रेनों में लगाया जा सकता है। अतिरिक्त ट्रेनें चलने से त्योहार पर यात्रियों की आवाजाही में आसानी हो सकेगी।

वेटिंग टिकट न मिलने से बढ़ी परेशानी

रेलवे के नए नियमों के मुताबिक वेटिंग का कोटा कम कर दिया गया है। पहले यात्री वेटिंग टिकट लेकर भी यात्रा कर सकते थे, लेकिन अब इस पर पाबंदी है। इससे सीटें रिजर्वेशन के शुरुआती चरण में ही फुल हो रही हैं और यात्रियों को मजबूरन जनरल डिब्बों का सहारा लेना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here