बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल बुधवार को वृंदावन स्थित श्री राधे हित केलिकुंज आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से एकांत में विस्तृत वार्तालाप किया। बातचीत के दौरान उन्होंने आध्यात्म से जुड़े कई प्रश्नों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया और संत महाराज को दो भजन प्रस्तुत किए। भजन सुनने के बाद संत प्रेमानंद महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा— “आप यूं ही लोगों में मुस्कुराहट बांटते रहें।”
आश्रम में जुबिन ने संत प्रेमानंद को ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगा’ और ‘श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी... हे नाथ नारायण वासुदेवा...’ भजन सुनाए। संत महाराज लंबे समय तक ध्यानपूर्वक सुनते रहे और भजन समाप्त होने पर उनकी आवाज की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि यह मधुर सुरीली आवाज लोगों के मन में आनंद जगाती है, और जुबिन इसी तरह भक्ति संगीत को आगे बढ़ाते रहें।
संत का आशीर्वाद मिलते ही जुबिन नौटियाल और उनके परिवारजन प्रसन्न दिखाई दिए। आश्रम दर्शन के बाद उन्होंने श्रीबांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की, जहां पुजारियों ने उन्हें राधा-कृष्ण की पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद वे राधा वल्लभ मंदिर और राधा रमण मंदिर भी पहुंचे, जहां लगभग आधे घंटे तक उन्होंने दर्शन कर अध्यात्म का अनुभव लिया।