आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर 959 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर लाखों उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।

संजय सिंह ने सरकार से तत्काल जांच कराने की मांग करते हुए चेताया कि अगर इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई, तो पार्टी पूरे प्रदेश में सड़क से संसद तक और जरूरत पड़ने पर न्यायालय तक आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि यह मामला उपभोक्ताओं के अधिकार और सरकारी जवाबदेही से जुड़ा हुआ है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

सांसद ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर प्रणाली पर भी सवाल उठाया और इसे आम जनता के लिए संकट बताया। उनका कहना था कि मीटर में रिचार्ज खत्म होते ही बिजली कट जाएगी और पीक ऑवर में महंगी व नॉन पीक ऑवर में सस्ती बिजली का फार्मूला उपभोक्ताओं के लिए अनुचित है।