उत्तर प्रदेश में उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई नए कदम उठाने का ऐलान किया है। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आगरा ट्रेड सेंटर में ‘मीट एट आगरा’ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश में सात नए एक्सप्रेस-वे बनेंगे और उद्यमियों की समस्याओं को कम करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम एक्ट लागू किया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि इस नए सिस्टम के तहत उद्यमियों को सभी विभागों से एनओसी लेने के लिए लंबी प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना पड़ेगा। एक ही फाइल जमा करने पर संबंधित विभाग समय सीमा में जवाब देंगे। इससे प्रोजेक्ट लगाना आसान होगा और निवेश बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए 18 नवंबर को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ विशेष बैठक होगी।
फुटवियर उद्योग के लिए प्रदेश में नए पार्क, लेदर क्लस्टर और स्किल डेवलपमेंट सेंटर की योजना बनाई जा रही है। मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश जल्द ही देश का पहला ऐसा राज्य बनेगा जिसमें 16 घरेलू और 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होंगे।
तीन दिवसीय ‘मीट एट आगरा’ में पहले दिन 2,871 उद्यमी शामिल हुए। कार्यक्रम में नई मशीनें, चमड़ा, सोल, फुटबेड और अन्य कंपोनेंट प्रदर्शित किए गए। मेले में 5,254 विजिटर और 840 छात्र-छात्राओं ने उद्योग और स्वरोजगार के अवसरों का अवलोकन किया।
चर्म निर्यात परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जालान ने कहा कि आगरा में पिछले तीन वर्षों में 3,800 करोड़ रुपये का कारोबार और 2.54 करोड़ जोड़ी जूते तैयार किए गए हैं। नए निवेश और तकनीकी प्रशिक्षण से इस उत्पादन को और बढ़ाया जा सकता है।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, एफमेक के महासचिव प्रदीप वासन, उपाध्यक्ष राजेश सहगल सहित कई अन्य उद्योगपति और अधिकारी मौजूद रहे।