शाहजहांपुर में सेब खरीदने को लेकर हुए विवाद ने बड़े हादसे का रूप ले लिया। आरोपी ने फल विक्रेता के ठेले पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया और विक्रेता को हजारों रुपये का नुकसान हुआ। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

विवाद की शुरुआत
चौक कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी निवासी अशोक कुमार फल का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। शनिवार की सुबह वे फेरी लगाने निकले थे, तभी कॉलोनी के पास एक युवक ने उनसे सेब का रेट पूछा और एक सेब मांग लिया।

दस रुपये पर हुई बहस
फल विक्रेता ने सेब का वजन कर 20 रुपये बताई, लेकिन आरोपी दस रुपये देने पर अड़ा। पहली बोहनी होने के कारण अशोक कुमार ने दस रुपये में सेब देने से मना कर दिया। इसके बाद युवक ने गालियां दी और धमकी दी कि ठेले को आग के हवाले कर देगा।

ठेले में आग लगाई
कुछ देर बाद युवक पेट्रोल की बोतल लाकर ठेले में आग लगा दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।