महाबोधि एक्सप्रेस में छात्रा का पाकिस्तान जाने का प्रयास, आईबी ने दर्ज की जांच

प्रयागराज। महाबोधि एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक छात्रा ने पाकिस्तान जाने की इच्छा व्यक्त की, जिसके बाद उसे लेकर खुफिया एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी। छात्रा ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की पूछताछ में कहा कि उसे पाकिस्तान पसंद है और वह वहां अपने पाकिस्तानी परिचित से शादी करना चाहती थी। आईबी के अधिकारी इस बयान से हैरत में पड़ गए, क्योंकि छात्रा के मन में पाकिस्तानी युवक ने उसके देश के खिलाफ नकारात्मक भाव भर दिया था।

आईबी ने प्रयागराज और वाराणसी में छात्रा से लंबी पूछताछ की। एजेंसी ने जानना चाहा कि वह पाकिस्तान क्यों जाना चाहती थी, किससे मिलना चाहती थी और किस माध्यम से संपर्क में आई। छात्रा ने बताया कि वह परिवार को बताए बिना बिहार से चली आई, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसने कहा कि अब वह वापस घर नहीं जाना चाहती क्योंकि परिवार नाराज होगा।

आईबी छात्रा के मोबाइल फोन से पाकिस्तानी युवक की इंस्टाग्राम आईडी और व्हॉट्सएप चैट रिकवर करने की कोशिश कर रही है। एजेंसी को छात्रा के बयानों से पाकिस्तान के किसी एजेंट से संपर्क की आशंका भी हुई है। इसके आधार पर आईबी प्रयागराज, वाराणसी, बिहार समेत अन्य राज्यों में संभावित संदिग्ध संपर्क की जांच कर रही है।

दूसरी ओर, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) ने भी छात्रा से पूछताछ की और उसके मोबाइल फोन की जाँच की, लेकिन कोई अहम जानकारी नहीं मिली। एलआईयू ने रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंप दी है।

बिहार पुलिस ने पांच सितंबर को सूचना मिलने पर आरपीएफ प्रयागराज से छात्रा को हिरासत में लिया। महाबोधि एक्सप्रेस से जंक्शन पर उतरते समय छात्रा को ट्रेन से उतारा गया। उसके बाद वह सीडब्ल्यूसी के समक्ष लाई गई और पुलिस ने उसे अपने संरक्षण में ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here