फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी का प्रस्तावित मथुरा दौरा रद्द कर दिया गया है। उन्हें एक निजी आयोजन में शामिल होना था, लेकिन साधु-संतों के विरोध के बाद होटल प्रबंधन ने कार्यक्रम निरस्त करने का निर्णय लिया।
फलाहारी संत दिनेश महाराज ने इस आयोजन को लेकर जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि मथुरा एक धार्मिक नगरी है और इसकी गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। संतों का आरोप था कि इस तरह के आयोजनों से शहर की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।
विरोध तेज होने के बीच कार्यक्रम के आयोजक मितुल पाठक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आयोजन रद्द किए जाने की जानकारी दी। इसके बाद साधु-संतों का आंदोलन समाप्त हो गया और माहौल शांत हो गया।