बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र स्थित नारायणगढ़ ढाले पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो वर्षीय बच्ची की जान चली गई। निजी स्कूल की बोलेरो वैन की चपेट में आने से मासूम बुधिया की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया।

सूचना के बाद पहुंचे एसएचओ रेवती राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि दलपतपुर निवासी विनोद यादव रानीगंज के एक निजी स्कूल की बोलेरो वैन चलाते हैं। सुबह बच्चों को लेने के लिए वैन लेकर निकले थे। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम थी। इसी दौरान नारायणगढ़ ढाले पर सड़क पार कर रही मासूम बुधिया अचानक बोलेरो के सामने आ गई और दुर्घटना हो गई।

परिजन उसे तुरंत सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने चालक विनोद यादव को पकड़कर पिटाई कर दी और बांधकर बंधक बना लिया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को भीड़ से मुक्त कर हिरासत में ले लिया और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बुधिया के पिता आल्हा और मां रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार, चार वर्षीय बेटे अमित के बाद बुधिया उनकी दूसरी संतान थी। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि कोहरे के बावजूद बोलेरो तेज रफ्तार में थी, जिसके चलते हादसा हुआ।