उंटगन नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान 13 युवकों के डूबने की घटना ने गांव में सनसनी मचा दी। इनमें से एक युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि पांच की लाशें अब तक बरामद हो चुकी हैं। बाकी युवकों की तलाश जारी है।

हादसे के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गांव में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। लेकिन भाजपा सांसद राजकुमार चाहर के मौके पर पहुँचने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सांसद का घेराव किया और “सांसद मुर्दाबाद” के नारे लगाए। सांसद मौके पर शांत खड़े रहे, लेकिन देरी से आने का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। कुछ समर्थक ही ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर सके।

गुस्साए ग्रामीणों ने खेरागढ़ कस्बे में सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष के पोस्टर पर कालिख पोतकर अपना रोष जताया। प्रशासन ने घटनास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी है और बचाव कार्य जारी है।