रायबरेली। जिले के डलमऊ कस्बे में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 वर्षीय किशोर की जान चली गई। घर के बाहर सड़क किनारे खड़े बच्चे को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल किशोर को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर उसे एम्स रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, मियां टोला मोहल्ला निवासी अली हुसैन (12), पुत्र आफाक हुसैन, बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान मुराईबाग–गंगा घाट मार्ग पर पुराने नगर पंचायत कार्यालय के पास एक चार पहिया वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि यह वाहन लखीमपुर खीरी में तैनात एक तहसीलदार का निजी वाहन था।

टक्कर लगते ही किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन में सवार लोगों ने ही उसे तत्काल डलमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए एम्स रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी राघवन कुमार सिंह ने बताया कि हादसे से जुड़ी जानकारी दर्ज कर ली गई है, लेकिन अब तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।