उत्तर प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41,424 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सोमवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से जांच करते रहें।

भारी संख्या में आवेदन
बोर्ड के अनुसार, इस भर्ती के लिए 25.30 लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। तीन दिन तक चलने वाली परीक्षा छह पालियों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का स्वरूप और केंद्र
परीक्षा पूरी तरह से ऑफलाइन होगी और इसमें केवल सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। यह ओएमआर आधारित परीक्षा 100 अंकों की होगी। परीक्षा केंद्र प्रदेश के सभी जिलों में बनाए जाने की संभावना है, लेकिन अंतिम निर्णय बोर्ड बाद में लेगा।

इस परीक्षा के सफल आयोजन से होमगार्ड के रिक्त पदों को भरने में मदद मिलेगी और प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सकेगा।