उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने होमगार्ड स्वयंसेवकों की सीधी भर्ती के लिए वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अनिवार्य कर दिया है। रजिस्ट्रेशन लिंक शुक्रवार को सक्रिय किया गया। बोर्ड को पूरे प्रदेश में 45,000 से अधिक होमगार्ड स्वयंसेवक पदों को भरने की जिम्मेदारी दी गई है।

बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि राज्य सरकार ने होमगार्ड स्वयंसेवकों की एनरोलमेंट प्रक्रिया UPPRPB के माध्यम से कराने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थियों के लिए प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए वन-टाइम रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।

आवेदन कैसे करें

अभ्यर्थी OTR प्रक्रिया पूरी करने के लिए निम्न लिंक पर जा सकते हैं:

OTR पंजीकरण आवेदन का प्रथम और अनिवार्य चरण है। इसके बाद आवेदन के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर प्रश्नोत्तर और वीडियो गाइड उपलब्ध कराई गई है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे नियमित रूप से UPPRPB की वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।

पात्रता मापदंड

  • संबंधित जिले के मूल निवासी होना अनिवार्य।

  • शारीरिक या मानसिक दोष वाले उम्मीदवार पात्र नहीं।

  • सरकारी, अर्द्ध-सरकारी या सार्वजनिक उपक्रम में नियमित रूप से कार्यरत व्यक्ति पात्र नहीं।

  • किसी न्यायालय में चल रहे आपराधिक मामले या एक से अधिक जीवित पत्नियों वाले व्यक्ति पात्र नहीं।

मुख्य दिशा-निर्देश

  • न्यूनतम योग्यता: हाई स्कूल या समकक्ष

  • NCC प्रमाणपत्र धारक: 1–3 अतिरिक्त अंक

  • आपदा मित्र प्रमाणपत्र: 3 अतिरिक्त अंक

  • चार-पहिया वाहन का लाइसेंस: 1 अतिरिक्त अंक

  • आवेदन शुल्क बोर्ड द्वारा निर्धारित किया जाएगा

  • 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा (2 घंटे)

  • जिलावार मेरिट सूची लिखित परीक्षा और अतिरिक्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी

  • होमगार्ड एनरोलमेंट के लिए कोई प्रतीक्षा सूची नहीं होगी

शारीरिक मानक

पुरुष अभ्यर्थी:

  • ऊंचाई: सामान्य/OBC – न्यूनतम 168 सेमी, SC/ST – न्यूनतम 160 सेमी

महिला अभ्यर्थी:

  • ऊंचाई: सामान्य/OBC – न्यूनतम 152 सेमी, SC/ST – न्यूनतम 147 सेमी

  • वजन: न्यूनतम 40 किलो

यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों की निष्पक्ष और योग्यतापरक भर्ती सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है।