लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सिपाही और उससे जुड़े समकक्ष पदों पर होने वाली सीधी भर्ती के माध्यम से प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) में पिछले चार वर्षों से खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। वर्ष 2022 से पीएसी में बड़ी संख्या में पद रिक्त होते चले गए थे, लेकिन लंबे समय तक नई भर्तियां नहीं हो सकीं। आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक 8,540 पद वर्ष 2022 से खाली हैं। इन नियुक्तियों के बाद पीएसी की क्षमता में इजाफा होगा और प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुल 32,679 सिपाही एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें पीएसी के 15,131 रिक्त पद शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही लखनऊ, बदायूं और गोरखपुर में स्थापित पीएसी की महिला वाहिनियों के लिए 2,282 पदों पर पहली बार महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।
इसके अलावा, विशेष सुरक्षा बल में सिपाही के 1,341 पद पिछले पांच वर्षों से रिक्त थे, जिन पर अब भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
300 अंकों की लिखित परीक्षा होगी
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भर्ती बोर्ड द्वारा 300 अंकों की ऑफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। पिछली भर्तियों में लगभग 40 लाख आवेदन आने के अनुभव को देखते हुए, इस बार परीक्षा चार दिनों में आठ पालियों में कराई जा सकती है। हालांकि, अंतिम निर्णय आवेदन की संख्या सामने आने के बाद लिया जाएगा।
लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, साथ ही मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि और तार्किक क्षमता से जुड़े कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।