लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (उत्तर प्रदेश) ने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नई नियुक्तियों की घोषणा की है।

संगठन महासचिव के रूप में राजीव चौधरी (बुलंदशहर) को चुना गया है। वहीं, क्षेत्रीय अध्यक्षों की जिम्मेदारी हस्तिनापुर क्षेत्र के लिए तरसपाल मलिक, काशी क्षेत्र के लिए राम आसरे विश्वकर्मा और कानपुर क्षेत्र के लिए नरेंद्र यादव को सौंपी गई है।


जिलाध्यक्ष पदों पर भी नई नियुक्तियां की गई हैं। मेरठ जिले में एड. अनिकेत भारद्वाज, मुजफ्फरनगर में संजय राठी, बिजनौर में ओमपाल कश्यप, अलीगढ़ में एड. कालीचरण और बदायूं में मुकेश चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है।