बागपत के खेकड़ा स्टेडियम में वेस्ट उत्तर प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) सेंटर जल्द ही शुरू होने वाला है। राज्य सरकार ने इसके लिए प्रस्ताव मंजूर कर केंद्र सरकार को भेज दिया है। मंजूरी मिलने के बाद सेंटर का संचालन शुरू किया जाएगा। इससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को अन्य प्रदेशों में प्रशिक्षण के लिए नहीं जाना पड़ेगा और कई जिलों के युवा खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह ने खेकड़ा स्टेडियम में SAI सेंटर स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। फरवरी में हुई दिशा बैठक में भी उन्होंने यह मुद्दा उठाया था और प्रस्ताव जल्द भेजने का निर्देश दिया था। जिला खेल अधिकारी अमित कुमार ने प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा, और अब प्रक्रिया पूरी होने के करीब है।
खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी
सेंटर में एथलेटिक्स, शूटिंग, कुश्ती, बॉक्सिंग, बैडमिंटन और फुटबॉल सहित कई खेलों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण की सुविधा होगी। प्रशिक्षकों की कमी नहीं रहेगी, जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। अमित कुमार का कहना है कि केंद्र को प्रस्ताव भेजे जाने के बाद सेंटर शुरू होने की उम्मीद बहुत जल्द है।
नजदीकी राज्यों की दौड़ खत्म होगी
खेकड़ा में SAI सेंटर खुलने के बाद बागपत के खिलाड़ियों को हरियाणा, दिल्ली, पंजाब या लखनऊ जाकर प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ ही शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, हापुड़ और गाजियाबाद के युवा खिलाड़ी भी इसका लाभ उठा सकेंगे।
स्टेडियम की वर्तमान स्थिति और प्रतिक्रिया
खेकड़ा खेल स्टेडियम कई सालों से खंडहर हालत में था और खिलाड़ियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। केंद्रीय राज्यमंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों ने इसका निरीक्षण कर नाराजगी जताई थी।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी सेंटर की शुरूआत का स्वागत कर रहे हैं। कुश्ती खिलाड़ी प्रिंस नैन ने कहा, “यह खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात होगी। सेंटर जल्द शुरू होना चाहिए ताकि युवा अपनी प्रतिभा निखार सकें।” अंतरराष्ट्रीय एथलीट तान्या चौधरी ने कहा, “यहां प्रशिक्षण से खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी और बेहतर प्रदर्शन करके देश के लिए मेडल जीत सकेंगे।”