लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निशमन विभाग को निर्देश दिए हैं कि राज्य के सभी एक्सप्रेसवे पर हर 100 किलोमीटर की दूरी पर छोटी अग्निशमन चौकियां स्थापित की जाएँ। इसका उद्देश्य दुर्घटना होने पर ‘गोल्डन आवर’ के भीतर राहत और बचाव कार्य को तेज़ी से शुरू करना है।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिक विकास और शहरीकरण की गति को देखते हुए अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग का पुनर्गठन किया जाए। इसके तहत विभाग में 1020 नए पद सृजित किए जाएंगे, जिनमें 98 राजपत्रित और 922 अराजपत्रित पद शामिल हैं।

इस पहल से न केवल एक्सप्रेसवे सुरक्षा में सुधार होगा, बल्कि आपात परिस्थितियों में राहत कार्यों की कार्यकुशलता भी बढ़ेगी।